मां सरस्वती एवं परम पूजनीय महर्षि महेश योगी जी को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के महर्षि स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार में 10वें दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित सदस्यगण एवं छात्र-छात्रओं का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम का आधिकारिक उद्घाटन सम्मानित सदस्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और गुरु पूजन के साथ किया गया।

गणमान्य सदस्यों ने अपनी श्रद्धा व्यक्त की और मां सरस्वती एवं परम पूजनीय महर्षि महेश योगी जी को पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) अनूप कृष्ण सक्सेना, पूर्व निदेशक, एआईसीटीई (नई दिल्ली), पूर्व हेड/संकायाध्यक्ष एवं निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी  एवं सम्मानीय अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) सलिल चंद्रा, पूर्व प्रमुख, वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग, जेएनपीजी, कॉलेज, लखनऊ  के सम्मान के माध्यम से अंग वस्त्र, तुलसी का पौधा, स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया

। दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बी.कॉम, बी.बी.ए, एम.कॉम., और एम.बी.ए के प्रथम वर्ष  के सभी छात्रों का स्वागत डॉ. स्मृति श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष-स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने अपने प्रारम्भिक उद्बोधन से किया। इसी क्रम में डॉ. सपन अस्थाना, अधिष्ठाता (शैक्षणिक), महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने सभी विद्यार्थियों का इस 10वें दीक्षारंभ समारोह 2023 में स्वागत करते हुए स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम के महत्व के बारे में बताया और कहा कि स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जुड़े सभी रूल, रेगुलेशन एवं कक्षाओं के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने का एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।

विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर (डॉ.) भानू प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए अन्ततः प्रयास करते रहना चाहिए एवं सफलता और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन पर जोर दिया। 

महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति, अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को अपने आशीर्वाद और ज्ञान से प्रेरित किया। महानिदेशक,ग्रुप कैप्टन, प्रो. ओ.पी. शर्मा ने भी प्रेरक शब्दों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

डॉ. विजय श्रीवास्तव (उप-अधिष्ठाता शैक्षणिक),  प्रियंका चटर्जी (एडमिशन सेल हेड),विजय विश्वास (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड), डॉ. निशांत कुमार (चीफ प्रॉक्टर), डॉ. संध्या सिन्हा, ए.के सिंह, डॉ. मनोज सक्सेना, मीनाक्षी नाग, रश्मि राकेश, रितिका कौशिक, ऋषिका कौशिक, डॉ. आनंद कुमार एवं वैशाली कुमारी सिंह सहित सभी छात्रों को प्रेरित करने और मार्गदर्शन के लिए उपस्थित थे।