MLK PG College में हॉकी मैच

 
 

बलरामपुर। बुधवार को एमएलके पीजी कॉलेज के हाकी मैदान पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल  मैच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। स्टार इलेवन बलरामपुर व करमपुर के बीच हुए फाइनल मुकाबले में करमपुर की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया।

वर्ष 1938 में शुरू हुए इस हॉकी टूर्नामेंट आज भी बलरामपुर वासियों के लिए लोकप्रिय है। महाराजा सर भगवती प्रताप सिंह प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 8 जनवरी को हुआ था। वर्तमान समय में राष्ट्रीय टूर्नामेंट को हॉकी इंडिया से बी ग्रेड प्राप्त है। इस वर्ष के टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रदेशों के कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। फाइनल मैच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरी बहादुर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरी बहादुर श्रीवास्तव, एम एल के महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे सहित आयोजन समित के सचिव डा राजीव रंजन श्रीवास्तव व डा आलोक शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।   फाइनल मैच के शुभारंभ से पहले अतिथियों ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ा कर मैच शुरू करने की औपचारिक अनुमति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेंद्र चौहान ने किया। फाइनल मैच करमपुर गाजीपुर की टीम ने जीता। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच करमपुर टीम के दिलीप रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब बलरामपुर इनके अभय को मिला। वही बेस्ट स्कोर वह बेस्ट डिफेंडर का खिताब करमपुर गाजीपुर की टीम के अजीत यादव व मनोज यादव को मिला। बेस्ट गोलकीपर की किताब पर बलरामपुर टीम के विकास गौड़ रहे। टूर्नामेंट में विनर टीम को 61 हजार रुपए व रनर टीम को 41 हजार का पुरस्कार दिया गया।

रोमांचक रहा फाइनल मैच का मुकाबला

महाराजा सर भगवती प्रताप सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्टार इलेवन बलरामपुर व करमपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। शुरू से ही रोमांचक रहे इस मुकाबले में मैच के अंतिम क्षण तक दर्शकों ने हाकी के मुकाबले का आनंद लिया। मैच में पहले हाफ तक एक भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही। वही दूसरे हाफ में करमपुर की टीम ने एक गोल कर खाता खोला। गोल करने के बाद से ही करमपुर के टीम ने बलरामपुर पर दबाव बना लिया। मैच के आखिरी मिनट तक बलरामपुर की टीम गोल करने के लिए संघर्ष करती रही। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और करमपुर में टूर्नामेंट को 1-0 से जीत लिया। 


पुराना है टूर्नामेंट का इतिहास


महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1936 में किया गया था। महाराजा सर भगवती प्रताप सिंह प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट आज राष्ट्रीय टूर्नामेंट के रूप में परिवर्तित हो चुका है। पिछले 84 वर्षों से लगातार हांकी टूर्नामेंट जनपद बलरामपुर जैसे पिछड़े जिले के खेल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। यहां हॉकी मैदान में हॉकी का जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद व अशोक कुमार सहित दर्जनों ओलंपिक खिलाड़ियों ने अपने खेल से गरिमा प्रदान की है।