राम बारात शोभा यात्रा देखने के लिए उमड़ी भीड़

 

 धनुष यज्ञ लीला मंचन के बाद निकली भगवान श्री राम की बारात


ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई । बाल रामलीला की राम बारात शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। राम बारात शोभा यात्रा को देखने के लिए देर रात तक सड़कों पर भीड़ डटी रही। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर द्वारा संचालित बाल रामलीला चौक में धनुष यज्ञ लीला मंचन के बाद राम बारात शोभा यात्रा निकाली गई। राम बारात शोभा यात्रा का आरती पूजन के बाद नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष से शुभारंभ हुआ। यह शोभायात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, घास मंडी तिराहा, गुलाब बैंड चौराहा, आरपीएम इंटर कॉलेज, सदर बाजार, घंटा घर, सराफा बाजार, चौक, सरदार गंज होते हुए कटरा पहुंची।

राम बारात शोभा यात्रा का जगह-जगह रोक कर भव्य स्वागत किया गया। राम बारात शोभा यात्रा में नौका बिहार, राधा कृष्ण, गज गृह, विश्वामित्र राम लक्ष्मण, गणेश परिक्रमा एवं काली अखाड़ा सहित एक दर्जन से अधिक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। राम बारात शोभायात्रा में काली अखाड़ा का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। सरदारगंज चौकी के समक्ष राम बारात शोभा यात्रा का समापन हुआ।

शोभा यात्रा में प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष उमेश गुप्ता, राजेश वर्मा, धीरू अवस्थी, बासु वर्मा, देवेश अवस्थी,रमेश सैनी,अभय सिंह, रामचंद्र गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,राकेश गुप्ता मंगू, सहित बड़ी संख्या में मेला पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।