अगर हर व्यक्ति अपने धर्म का पक्का हो तो संसार में फैली अनेक प्रकार की बुराइयां स्वयं खत्म हो जाएंगी: सरदार रनजीत सिंह

 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जन समाज सेवा संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज करवा रहे मरीजों एवं उनके परिजनों को चाय,बंद, ब्रेड बिस्कुट एवं भोजन वितरित किया गया संस्था के अध्यक्ष रनजीत सिह ने कहा कि आज हर व्यक्ति सब जानते हुये भी अनजान बना हुआ है वह केवल धर्म की बातें करता है।

धर्म के मार्ग पर चलने की कोशिश नहीं करता अगर हर व्यक्ति अपने धर्म का पक्का हो तो संसार में फैली अनेक प्रकार की बुराइयां स्वयं खत्म हो जाएंगी, संस्था के कर्मठ सदस्य सुनील अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर संसार में कोई सेवा नहीं है ।

ज्ञानी अनेक सिंह ने सेवा भाव के कार्यक्रम में नई पीढ़ी को अधिक से अधिक हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया इस कार्यक्रम मे कुलदीप सिंह कवलजीत सिंह ,मनरीत सिंह, निरंजन जौहरी ,एकता मदान, बलवंत सिंह, रणजीत सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।