जिंदगी अगर केवल अपने लिए जिए, तो क्या ख़ाक जिंदगी जिए-  मुकेश अग्रवाल

 

 बीजेपी नेता के बेटों ने ब्लड डोनेट कर सादगी से मनाया अपना जन्मदिन

सीतापुर- प्रख्यात व्यापारी व बीजेपी नेता मुकेश अग्रवाल के बड़े बेटे राहुल अग्रवाल का जन्मदिन था मगर उन्होंने बड़े ही सादगी से अपना जन्मदिन मनाया पहले वह सुबह मंदिर गए उसके बाद वह अस्पताल जाकर उन्होंने अपना ब्लड भी डोनेट किया। राहुल ने बताया कि आज के समय मे जरुरत पड़ने पर ब्लड जरूरत मंद को नही मिल पाता है इस लिए उन्होंने आज से सकल्प लिया है कि वे अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेट जरूर करेगे ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके। इस मौके पर उनके छोटे भाई केशव ने अपने 18 साल पूरे होने पर भी ब्लड डोनेट किया।

केशव ने कहा कि वो भी अपने भाई व पापा की तरहे आज से अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेट जरूर करेगे। इस अवसर पर अस्पताल
मे उनकी माँ श्वेता अग्रवाल भी मौजूद रही।