भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान(आईआरआईटीएम) को"प्रशिक्षण और विकास में उत्कृष्टता" के क्षेत्र में पुरस्कार हेतु चुना गया

 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अपनी प्रतिबद्ध कार्यशैली एवं उत्तम कार्य प्रबंधन हेतु लखनऊ स्थित भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान(आईआरआईटीएम) को"प्रशिक्षण और विकास में उत्कृष्टता" के क्षेत्र में पुरस्कार हेतु चुना गया है यह पुरस्कार इस संस्थान को तीसरे शहरी इंफ्रा बिजनेस लीडरशिप अवॉर्ड्स 2023 में कॉर्पोरेट लीडरशिप श्रेणी में प्रतिष्ठित "प्रशिक्षण और विकास में उत्कृष्टता" पुरस्कार के प्राप्तकर्ता के रूप में चुने जाने पर प्रदान किया जाएगा I यह पुरस्कार रेल कर्मियों के प्रशिक्षण और विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति संस्थान की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर करता है।इस पुरस्कार का वितरण समारोह आगामी 7 दिसंबर 2023 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में किया जाएगा।

भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान(आईआरआईटीएम) की स्थापना दिनांक 21 मई 2003 में हुई एवं इस संस्थान से IRTS अधिकारियों का प्रथम बैच सन 2005 में उत्तीर्ण होकर निकला तथा उसके उपरान्त इस संस्थान से अभी तक कुल 18 इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज (IRTS) के अधिकारियों के बैच पास आउट होकर निकले हैं Iअपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए इस संस्थान में पहली बार नव-सृजित भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के पहले बैच के 89 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने दिनांक 06 नवम्बर से 23 से प्रशिक्षण हेतु ज्वाइन किया है तथा भारतीय रेल में शामिल हुए हैंI 

  इस पुरस्कार हेतु नामित होने पर IRITM के DG, श्री हरि शंकर  वर्मा  ने संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी एवं अवगत कराया कि इस संस्थान द्वारा अपने प्रशिक्षुओं की  प्रबंधन क्षमता में वृद्धि करते हुए उनको कार्यकुशलता में दक्षता प्रदान करके रेल सेवा में अपनी  सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रेरित किया जाता हैI