प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी,पूर्व  रेलवे द्वारा मंडल के लखनऊ चारबाग़ स्टेशन  का निरीक्षण

 
 


*अंतर्रेलवे संरक्षा ऑडिट (InterRailwaySafetyAudit) कार्यक्रम के तहत किया गया निरीक्षण*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रेल परिचालन को गति प्रदान करने एवं खंड में प्रचलित संरक्षा मानकों का अवलोकन करने के उद्देश्य से आज दिनांक 22.06.2023 को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी,पूर्व रेलवे, श्री राम बहादुर रायका अन्य उच्चाधिकारियोंके साथ अंतर्रेलवे संरक्षा ऑडिट (Inter Railway Safety Audit) कार्यक्रम के तहतलखनऊ मंडल में दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ आगमन हुआIइस निरीक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आज दिनांक 22.06.23 को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी नेउत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल  के अधिकारियों के साथलखनऊ रेलवे स्टेशन का गहनतापूर्वक निरीक्षणकिया एवं इस स्टेशन पर संरक्षा से जुड़े कार्यालयों की कार्यप्रणाली,अभिलेखों का प्रबंधन ,संरक्षा संबंधी संयंत्रों तथा उपकरणों की उपलब्धता एवं इनका रखरखाव तथा संरक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का विधिवत जायजा लियातथा कार्यरत संरक्षा कर्मियों से संवाद करते हुए उनके संरक्षा संबंधी ज्ञान को परखा Iइसके पश्चात प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारीने लखनऊ यार्ड पहुंचकर वहाँ की वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा क्रू बुकिंग लॉबी में पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली से अवगत हुए तथा दुर्घटना राहत यान,दुर्घटना चिकित्सा राहत यान तथा कोचिंग डिपो इत्यादि का विधिवत निरीक्षण किया साथ ही लोको पायलेट एवं ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं और स्टाफ को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं खान पान की व्यवस्था को भलीभांति परखा तथा इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये Iतदोपरांत उन्होंने आलमनगर स्टेशन पहुंचकर वहाँ के विकास  कार्यों एवं संरक्षा का जायजा लिया I
 इस निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी नेसंरक्षा के साथ-साथ मण्डल पर वर्तमान समय में चल रहे विकासशील कार्यों का भी अवलोकन किया|उन्होंने संरक्षा को रेलसेवा का महत्वपूर्ण बिंदु बताते हुए कर्मचारियों को संरक्षा संबंधी समस्त निर्धारित मानकों के साथ नियमानुसार सतर्कता और जागरूकता बरतते  हुए रेल संचालन करने की सलाह दी Iआज के इस निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक, अश्विनी श्रीवास्तव,मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति, वी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे  I