खेलो प्रेरणा - प्रेरणा गर्ल्स स्कूल के 20 साल पुरे होने पर वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ: 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए प्रेरणा गर्ल्स स्कूल ने बुधवार को अपने वार्षिक खेल दिवस - खेलो प्रेरणा का आयोजन गोमती नगर स्थित संस्कृत विद्यापीठ में किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की महानिदेशक रेणुका मिश्रा थीं। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाने की के साथ हुई। विद्यार्थियों ने चार सदनों के झंडे प्रदर्शित करते हुए मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल राखी पंजवानी ने दर्शकों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि, रेणुका मिश्रा ने कहा, “प्रेरणा को 20 साल की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर हार्दिक बधाई। बच्चों में सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने में खेलों कूद का बहुत योगदान है । आज प्रत्येक प्रदर्शन में कड़ी मेहनत दिखाई दी है।”
स्टडी हॉल एजुकेशन फाउंडेशन (शेफ) की सीईओ डॉ. उर्वशी साहनी ने कहा, "प्रेरणा की शुरुआत 2003 में हुई थी। हमने शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सशक्त बनाने के 20 साल पूरे कर लिए हैं। प्रेरणा में शिक्षा का हर पहलू लड़कियों को सशक्त बनाने और अपने जीवन को अपनी मर्ज़ी से जीने के लिए शिक्षित करना है।" प्रेरणा गर्ल्स स्कूल, स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन (एसएचईएफ) का एक इकाई, 2003 में शुरू हुई थी।
कार्यक्रम 100 मीटर दौड़, बॉल ड्रिल और "म्यूजिकल अम्ब्रेला" के साथ जारी रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा 7 और 8 के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन था। प्रेरणा की पूर्व छात्राओं और माताओं के बीच टग ऑफ़ वॉर का मैच हुआ।
सभी छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और गौरवान्वित अभिभावकों की उपस्थिति के साथ यह आयोजन ज़बरदस्त सफल रहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ।