रावण का दहन कर नन्हे-मुन्नों ने मनायी दशहरे की खुशियां
बुराई पर अच्छाई की जीत-सेंट जोसेफ में दशहरा पर्व मनाया गया*

 
 


महिषासुर मर्दिनी के साथ सेंट जोसेफ की राजाजीपुरम सीतापुर रोड एवं रुचि खंड शाखा में बच्चों ने मनाया दशहरा पर्व*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. नन्हे-मुन्ने बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति, परम्पराओं और अपने त्यौहारो से परिचित कराने के लिये सेंट जोसेफ समूह आरम्भ ही से प्रयास करता रहा है। उसी उद्देश्य को पूरा करते हुये सेंट जोसेफ मे नवरात्र व दशहरा पर्व को  बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नन्हे मुन्नें बच्चों ने प्रभु राम, जानकी, भ्राता लक्ष्मण, भरत और हनुमान की वेश-भूषा को धारण किया।

*इस अवसर पर विद्यालय की राजाजीपुरम् शाखा में भाजपा के लखनऊ महानगर के नगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल एवं स्क्वाडन लीडर राखी अग्रवाल ने महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का पुष्प एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।*
साथ ही स्थानीय सभासद गौरी सांवरियां, पूर्व सभासद शिवपाल सांवरिया, राजीव कृष्ण दीक्षित, सहित पश्चिम मंडल के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा बृजेंद्र सिंह महामंत्री राजवीर सिंह, राजन एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने लघु राम लीला का मंचन भी किया। जिसमें राम रावण युद्ध के पश्चात रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण दहन के पूर्व विद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा महिषासुर मर्दिनी नृत्य के माध्यम से महिषासुर का वध हुआ। प्रभु राम ने रावण वध से पूर्व शक्ति की उपासना की तत्पश्चात रावण वध किया।

इस अवसर पर विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने कहा कि हमारे पर्व व त्योैहार बच्चों को सदैव अच्छी शिक्षा देते है। उन्होने सभी को नवरात्रि, व विजय के प्रतीक पर्व दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के साथ उनके अभिभावक व स्थानीय निवासियों ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत महिसासुर मर्दिनी व रावण दहन का भरपूर आनंद उठाया।