लोहिया इंस्टीट्यूट के एमबीबीएस के छात्रों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

 
 लखनऊ के लोहिया इंस्टीट्यूट के एमबीबीएस के छात्रों ने बीती रात पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत रिचा शरण चतुर्वेदी के बेटे को बुरी तरह मारा पीटा और उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बेजुबान जानवर को मरने से मना किया था। 

आपको बता दें की बीती रात गोमतीनगर स्थित लोहिया इंस्टीट्यूट के एमबीबीएस के छात्र देर रात बेजुबान जानवर (कुत्ते) को डंडे से मार रहे थे तभी उधर से अ रहे सात्विक ने एमबीबीएस के छात्रों को ऐसा करने से मना किया। सात्विक के माना करने से एमबीबीएस के छात्र इतना आग बबूला हो गए और सात्विक को बुरी तरह मरने पीटने लगे किसी तरह युवक ने अपनी जान बचाकर भागा

, आक्रोशित एमबीबीएस के छात्रों ने युवक के भाग जाने पर हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की, सात्विक की मां रिचा चतुर्वेदी को जब इस बात का पता चला तो वो नीचे पहुंची और एमबीबीएस के छात्रों से मारपीट के बारे में पूछा तो नशे में धुत एमबीबीएस के छात्रों ने पीड़ित युवक की मां जो की लोहिया इंस्टीट्यूट के पैथोलॉजी विभाग में ही कार्यरत हैं से अभद्रता करने लगे,जब सात्विक की मां विभागाध्यक्ष से शिकायत की बात करी तो छात्र और आग बबूला हो गए और गली गलौज करने लगे।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि 15 से एमबीबीएस के छात्र थे और सभी नशे में धुत थे पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दे कर मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की साथ ही साथ लोहिया इंस्टीट्यूट के डीन को भी लिखित में प्रार्थना पत्र देकर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।