मि./ मिसेज डांडिया नाइट , डांसिंग दीवा और बेस्ट डांडिया जोड़ी ,बेस्ट अटायर चुनें गए
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बहुप्रतीक्षित " डांडिया नाइट " का शुभारंभ " सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस में गोयल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूटस के चैयरमैन महेश गोयल , नीलम गोयल विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक , मुरारी गोयल एवम समर्थ गोयल (ट्रस्टी जी. जी. आई) उपप्रधानाचार्य सुशांत श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्या शिल्पी जैन के द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए गणेश वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत डांडिया के जोशीले गीतों के साथ हुई जिसने दर्शकों में उत्साह भर दिया और वातावरण डांडियों की खनक से भर उठा।
रंग बिरंगे परिधानों में सजे छात्र- छात्राओं के साथ साथ शिक्षक वर्ग ने भी इसका भरपूर आनंद लिया। इंस्टेंट फोटोग्राफी, सेल्फी प्वाइंट , ए बी डी ऑल अबाउट डेजर्ट, शिव भंडार ,आओ जी,चाय कॉफी समथिंग शिव भंडार ,आओ जी,रोमियो पिज्जा, मिसिंग स्पून के मजेदार चटपटे व्यंजनों के स्टालों पर भी भारी संख्या में लोगों ने भीड़ जुटाई,इसके अलावा गिफ्ट स्टॉल,डांडिया स्टॉल भी लोगों के आकर्षण के केंद्र बनें।
इस अवसर पर गोयल ग्रुप ऑफ इंसटिट्यूशंस के विभिन्न पदाधिकारी डॉ.ऋषि अस्थाना,, आलोक जैन( डायरेक्टर कॉर्डिनेटर), अरूण गक्कड़, डॉ. देवेंद्र अग्रवाल,डॉ. आनंद शुक्ला,डॉ. ओ पी वर्मा, डॉ. शैलेंद्र शुक्ला, जैनेंद्र वर्मा, डॉ सुरेंद्र, डॉ करुणा शंकर , डॉ आकाश वेद, डॉ मंजुल श्रीवास्तव, डॉ आनंद, डॉ संतोष पाण्डेय, डॉ. शिवानी कालरा, अमित आनंद, आकांक्षा , अश्वनी सक्सेना, शिखा पांडेय के साथ अन्य अतिथिगण भी उपस्थित थे। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
उपस्थित जनसमूह में से ही मि./ मिसेज डांडिया नाइट , डांसिंग दीवा और बेस्ट डांडिया जोड़ी ,बेस्ट अटायर भी चुनें गए।
लकी ड्रॉ के द्वारा निकाले गए आकर्षक उपहार जैसे वाशिंग मशीन, एल ई डी टी वी, हेयर डायर,स्टीम आयरन,ब्लू टूथ स्पीकर,अटैची की घोषणा के साथ रंगारंग डांडिया नाइट के आयोजन का समापन किया गया।