मेरी माटी मेरा देश ,कलश यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में आयोजित ' मेरी माटी मेरा देश ' कार्यक्रम का आज लखनऊ के इंदिरा नगर वार्ड में शुभारंभ किया गया। सेक्टर 13 में स्थित शहीद मेजर मेहरा के आवास पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनीषा मेहरा ने अक्षत लेकर कलश यात्रा का श्रीआरम्भ किया।
कार्यक्रम के अगले चरण में पार्षद पूजा जसवानी की अगुवाई में दर्जनभर महिलाओं ने इंदिरा नगर के बी ब्लॉक में घर - घर जाकर ' मेरी माटी मेरा देश ' कार्यक्रम के तरह कलश में अक्षत व माटी एकत्र की और देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिकों को याद कर नमन किया। कलश में अक्षत - माटी एकत्र करने वाली महिलाओं में सर्वश्रीमती नीलम दीक्षित, सिमरन, उमा त्रिपाठी, रंजना दूबे, बेबी पाण्डेय, किरण तिवारी, नीलम मिश्रा व मीनू गुप्ता आदि प्रमुख रहीं। युवा भाजपा नेता पवन शुक्ल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।