Indian Railways मंडलीय कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के सभागार  में मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा की अध्यक्षता में हिंदी विभाग द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया |

राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी के प्रयोग के प्रति जागरूक करते हुए सरकारी कामकाज में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल देने हेतु इस प्रकार की बैठक का नियमित रूप से आयोजन किया जाता है I इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा ‘सारंग’ ई-पत्रिका का विमोचन किया गया एवं राजभाषा अधिकारी/मंडल वित्त प्रबंधक, राहुल देव ने बैठक में राजभाषा की तिमाही रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं हिंदी में किये गए सरकारी कार्यों की समीक्षा करते हुए हिंदी के अधिकतम प्रयोग एवं प्रसार की नयी संभावनाओं एवं प्रयासों पर मंथन किया गया I


रेलवे में हिंदी भाषा की उपयोगिता,आवश्यकता एवं अनिवार्यता का उल्लेख करते हुए इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा समिति की प्रस्तावित निरीक्षण की तैयारी का जायजा लिया एवं इस पर प्रकाश डालते हुए अवगत कराया कि हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो यात्रियों और रेल कर्मियों को आपस में जोड़ने हेतु एक सेतु का कार्य करती है I हिंदी की सरलता ,सरसता एवं माधुर्य के कारण ही यह भाषा आमजनमानस की लोकप्रिय भाषा हैI उन्होंने समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते हुए सभी से अपनी रेलसेवा के दौरान एवं अपने दैनिक जीवन में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने की अपेक्षा की I इस बैठक में अश्विनी श्रीवास्तव अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी/अपर मंडल रेल प्रबंधक, जयंत चौधरी,अपर मंडल रेल प्रबंधक  सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारी  एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।