Open zim in Lucknow विक्रांत खंड 1 में 16 विभिन्न प्रकार के व्यायाम करने के उपकरणों के साथ खुले आसमान तले हुआ व्यायामशाला का उद्घाटन
May 26, 2023, 22:36 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भारत के रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से विक्रांत खंड 1 में 16 विभिन्न प्रकार के व्यायाम करने के उपकरणों के साथ खुले आसमान तले (open gimmnazium) का उद्घाटन डा. पशुपति पाण्डेय, उपाध्यक्ष द्वारा डॉ राघवेंद्र शुक्ल, महासचिव, कर्नल ए. एन. पाण्डेय, कार्यकारी महासचिव, सी. जी. नायर, सचिव, गोमती नगर जनकल्याण महासमिति एवं विक्रांत खंड तथा विभूति खंड के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।
कर्नल ए. एन. पाण्डेय, अध्यक्ष,
विक्रांत खंड जनकल्याण समिति ने उक्त जानकारी दी।