श्री शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्य आयोजन

 
Sharda group of institution
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। गोसाईगंज स्थित श्री शारदा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में सत्र 2023 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आज दिनांक 9 सितंबर को संस्थान में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया |

Sharda group of 8nstitution

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रो.मारुख मिर्जा (भूतपूर्व कुलपति ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती लैंग्वेज विश्विद्यालय , लखनऊ) ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, यदि उसे पूर्ण मनोयोग के साथ किया जाए | 

विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे प्रोफेसर अवधेश कुमार त्रिपाठी जी (डीन सीडीसी) ने व्यावहारिक ज्ञान को जीवन की आधारशिला बताते हुए कहा कि प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए  वही सम्माननीय अतिथि के रूप में पधारे प्रो. ए. के. सेन गुप्ता जी(प्रति कुलपति ,लखनऊ विश्वविद्यालय ,लखनऊ ) ने छात्र - छात्राओं को नैतिक दृष्टि से आगे बढ़ने की सलाह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । संस्थान के डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए , छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाया एवं उपस्थित अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक , छात्र - छात्राएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।