डीसीडीएफ के सभापति बनें प्रशान्त कुमार और उपसभापति बनी किरन तिवारी

 

13 संचालक और छः प्रतिनिधि हुए निर्वाचित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

बाराबंकी। जिला सहकारी विकास संघ (डीसीडीएफ) के सभापति, उपसभापति व अन्य सहकारी समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया में 12 पदों पर एकल नामांकन होने से प्रत्याशियों को निर्विरोध घोषित किया गया। वहीं निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 में दो प्रत्याशी होने पर मतदान कराया गया। इस चुनाव में प्रत्याशी किरन तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी श्रीमती पूनम शुक्ला को 34 वोटों से हराकर संघ की संचालक निर्वाचित हुई।

विकास भवन स्थित जिला सहकारी विकास संघ के कार्यालय पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी की देखरेख में शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया गया। श्री द्विवेदी ने बताया कि जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड के निर्वतमान सभापति कांग्रेस नेता शिवशंकर शुक्ल का संघ पर विगत तीन दशकों तक दबदबा रहा। वह लगातार निर्वाचित होते रहे। अब उनका कार्यकाल समाप्त हो गया। वह सहकारी समिति से जुड़े रहेंगे। बताते चलें कि मंगलवार को जिला सहकारी विकास संघ के चुनाव में समाजसेवी प्रशान्त कुमार को संघ का निर्विरोध सभापति चुना गया।

वही उपसभापति के पद पर किरन तिवारी निर्वाचित हुई। इसके अलावा संघ के संचालक पदों पर विनोद कुमार, रामलखन, अतुल वर्मा, राम भरोसे, नन्हे लाल, रामगोपाल, महेन्द्र कुमार, राजेश्वर दयाल, परमेश्वर, श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती सुमन को निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं, अन्य सहकारी समितियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों में उत्तर प्रदेश श्रम एवं निर्माण सहकारी संघ लि. के प्रतिनिधि राजेश्वर दयाल, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फडरेशन लि. की प्रतिनिधि किरन तिवारी, केन्द्रीय भण्डारण निगम, नई दिल्ली के प्रतिनिधि शिव शंकर,

जिला सहकारी बैंक, बाराबंकी के प्रतिनिधि सईद अहमद, जिला सहकारी बैंक, बाराबंकी के प्रतिनिधि आनन्द कुमार और उ.प्र. कोआपरेटिव फेडरेशन लि. लखनऊ के प्रतिनिधि शिव शंकर को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित सभापति प्रशान्त कुमार ने संघ की स्थिति को मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से जिला सहकारी विकास संघ को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। किसानों से जुड़ी सरकार की योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए संघ काम करेगा। जिला प्रशासन के सहयोग से किसानों को खाद व बीज सहित अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि नवजवानों के सहयोग से संघ की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ। हम सहकारी समितियों के साथ मिलकर सहकारी विकास संघ को जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक सरवर अली, गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेन्द्र वर्मा, संजय चतुर्वेदी, अखिलेश चतुर्वेदी, धुन्नी सिंह, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन शिवशंकर शुक्ला, प्रहलाद जायसवाल, आफाक अहमद, आनन्द शुक्ला, तेज कुमार शुक्ला, दीनानाथ अवस्थी, नंद लाल वर्मा, आदि लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।