आर्थिक रुप से गरीब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं,पुरुषों एवं बच्चों के लिए घरेलू कपड़ों का वितरण किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
बाराबंकी। संस्था जीoएसo सोशल एवं वेल्फेयर सोसाइटी* द्वारा *निःशुल्क *स्वास्थ्य शिविर दवा वितरण के साथ-साथ घरेलू कपड़ों/कम्बल इत्यादि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय के पास रामपुर राय साहब विकासखण्ड-दरियाबाद,*
*जनपद-बाराबंकी, स्थित रामपुर गाँव में हुआ जिसमें भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शुभ अवसर पर सभी स्थानीय लोगों के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करके स्वच्छता अभियान के बारे में बताया गया एवं बच्चों के मानसिक विकास के लिए *प्रश्नोत्तरी एवं पहेली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पेन्सिल बाक्स, पेन सेट,कलर सेट,चिप्स,पेन पेन्सिल
पाउच,कुरकुरे,केला,देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया, अनुभवी डॉक्टर सर्वश्री डॉ अमित मिश्रा,डॉ रोहित पांडेय एवं डॉ सुफियान (अशोक हास्पिटल देवीगंज,बाराबंकी)द्वारा क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके निःशुल्क दवा का वितरण किया एवं सम्मानित क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक तथा पत्रकार बन्धुओं को भी सम्मानित किया गया* *कार्यक्रम में संस्था जीएस सोशल एण्ड वेलफेयर ग्रुप की ओर से सर्व श्री विजय कुमार द्विवेदी,राजकुमार तिवारी,श्रीकांत तिवारी, देशदीपक वर्मा(ग्राम प्रधान), अमरदीप द्विवेदी, नवनीत द्विवेदी, गणेश दीक्षित,रामराज द्विवेदी ,शिवकुमार,आयुष तिवारी,हेतराम,धनंजय भारतीय,मानस शुक्ल,दिव्या,देवांग,अरुण कुमार शुक्ल, श्रीमती सुनीता शुक्ला एवं क्षेत्रीय सम्मानित लोगों (महिलाओ, पुरुषों एवं बच्चों) ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।*
*आर्थिक रुप से गरीब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं,पुरुषों एवं बच्चों के लिए घरेलू कपड़ों का वितरण भी किया गया *जिसमें 60 वर्ष के वृद्ध महिलाओं/पुरूषों को 40 कम्बल प्रदान किये गये।संस्था जीएस सोशल एण्ड वेलफेयर ग्रुप के महासचिव श्री अरूण कुमार शुक्ल ने कार्यकम के सफल आयोजन पर सभी का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।*