राष्ट्रीय युवा वाहिनी हरियाणा के सूरजपुर के पास सुखों माजरी बड्डी सड़क पंचकूला में 25 बीघे में बनाएगी भव्य गुरुकुल एवं गौशाला

 
Panchkula gaushala

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ- भारत में सनातन धर्म की धर्म ध्वजा को निरंतर फहराने वाले संगठन राष्ट्रीय युवा वाहिनी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू देवप्रकाश शुक्ल, राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक द्विवेदी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह के नेतृत्व में हरियाणा के सूरजपुर के पास सुखों माजरी बड्डी सड़क पंचकूला में 25 बीघे में भव्य गुरुकुल और गौशाला का निर्माण कराएगी। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के चंडीगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष गौरव दीवाना, महंत  दीप गिरी जी,पण्डित रमेश शर्मा, महेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार, धर्मवीर शर्मा, रामपाल, सोमनाथ, अशोक कुमार के सहयोग से एक बार फिर संगठन सनातन को नई दिशा देने का कार्य करने जा रहा है। राष्ट्रीय युवा वाहिनी सिर्फ एक संगठन नही बल्कि लाखो लाख सनातन प्रेमियों की जान है।

आला फकीरों की आवाज हूँ मै,
मेरा मन है बस में तो महाराज हूँ मै,
तुम्हारी दुआए तुम्ही को मुबारक,
दुआ के समंदर का हमराज हूँ मैं।