पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईएम प्रबंध नगर में क्षेत्रीय स्तर की खो-खो खेल कूद प्रतियोगिता प्रारंभ

Regional level Kho-Kho sports competition started at PM Shri Kendriya Vidyalaya IIM Management Nagar
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय स्तर की खो-खो खेल कूद प्रतियोगिता आज केंद्रीय विद्यालय आईआईएम प्रबंध नगर में प्रारंभ हुई । प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग की अंडर 14 एवं अंडर 17 की कुल 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन आज केंद्रीय विद्यालय आईआईएम के प्राचार्य धर्म प्रकाश  द्वारा किया गया। प्राचार्य धर्म प्रकाश  ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें जीवन की सीख देता है। समन्वय, टीमवर्क और सबसे महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है। खो-खो खेल की विशेषता यह है कि यह शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है, मानसिक दृढ़ता को विकसित करता है

और सबके बीच सामंजस्य और समरसता बढ़ाता है। खो-खो खेल के माध्यम से हम न केवल अच्छे खिलाड़ी बनते हैं बल्कि हमारे व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में भी सहायक होता है। यहां हमें संघर्ष करने जीतने का साहस सीखने और हार को स्वीकार करने की प्रेरणा मिलती है। यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी और अंतिम दिन विजेता प्रतिभागियों चयन होगा। कार्यक्रम का संचालन कविता श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्य अध्यापक  मोहम्मद रिज़वान के अलावा अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त विजय कुमार ने मैच स्थल का औचक निरीक्षण  किया। उन्होंने सभी मैचों के खिलाड़ियों, अनुरक्षकों एवं खेल अधिकारियों से बातचीत की तथा अपनी प्रेरणात्मक उपस्थिति से सभी का हौसला बढ़ाया।