एसबीआई ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर वृद्धाश्रम को दिया वाटरकूलर, गीजर, ब्लोवर और आलमारी
लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, लखनऊ के उप महाप्रबंधक श्री आर. नटराजन ने गुरुवार को “समर्पण”, वृद्धजन परिसर, आदिल नगर, लखनऊ में रहने वाले वृद्धजनों के लिए ब्लोवर, गीजर, आलमारी और वाटरकूलर बैंक की सीएसआर नीति के तहत भेंट किया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की महिला क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अंजू चाण्डक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। महिला क्लब से श्रीमती मिनी साहू , श्रीमती विद्या नटराजन एवं अन्य सदस्य भी मौजूद थे ।
समर्पण, वृद्धजन परिसर के प्रबंधक डॉ. यू.सी. वाजपेयी ने प्रदान की गई वस्तुओं के लिए बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वृद्धजनों के लिए बैंक का बड़ा सहयोग है। इस अवसर पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विक्रांत तिवारी, सहायक महाप्रबंधक श्री आलोक चंद्रा, मुख्य प्रबंधक श्रीमती पूजा वशिष्ठ, राजभाषा अधिकारी श्री दिनेश मणि पाठक, आशुलिपिक श्री शेर बहादुर तथा वृद्धाश्रम से मेजर वीके खरे, श्री पीके श्रीवास्तव, श्री राधेश्याम वाजपेयी, श्री डीसी तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।