विज्ञान हमारे जीवन स्तर को ऊपर उठाता है:- जिलाधिकारी
18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले लोग अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करायेंः- सिंह

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में जनपद के वेणीमाधव विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की उपस्थित में किया गया, इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विज्ञान का हमारे जीवन विज्ञान का बहुत महत्व है और यह विज्ञान हमारे जीवन स्तर को ऊपर उठाता है। उन्होंने यह भी कहा कि 01 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोग मतदाता सूची में अपना नाम शामिल अवश्य करवा लें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। बच्चों ने अत्यंत सुंदर मॉडल प्रस्तुत किये। जिलाधिकारी ने मॉडलों का अवलोकन किया तथा बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। गाँधी इंटर कॉलेज की छात्रा हृषिता वैश्य ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने वाली तकनीक को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी इससे प्रभावित दिखे। आर आर इंटर कॉलेज के लाईफाई मॉडल, सेंट जेम्स स्कूल के ड्रिंक एण्ड ड्राइव सेफ्टी मॉडल, वेणीमाधव के इलोफ्रेंडली फ़ूड प्रिजर्वेटिव मॉडल व दुर्गा प्रसाद इंटर कॉलेज खसौरा के स्मार्ट डस्टबिन मॉडल ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला विज्ञान क्लब हरदोई के समन्वयक सतीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, प्रधानाचार्य गीता शुक्ला व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।