सॉफ्ट टिश्यू ग्राफ्टिंग विषय पर  चेयरपर्सन मधु माथुर की अध्यक्षता में संगोष्ठी (CDE Program) आयोजित 

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। प्रदेश के प्रतिष्ठित एवं NAAC A' मान्यता प्राप्त संस्था सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, तिवारीगंज, लखनऊ के पेरिओडॉन्टोलॉजी विभाग द्वारा "सॉफ्ट टिश्यू ग्राफ्टिंग के विषय पर कॉलेज की चेयरपर्सन, श्रीमती मधु माथुर की अध्यक्षता में संगोष्ठी (CDE Program) आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आर्मी डेंटल सेंटर, नई दिल्ली के पेरिओडॉन्टोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, लेफ्टि कर्नल (डा०) एस. पी श्रवणन, ने 'सॉफ्ट टिश्यू ग्राफ्टिंग की तकनीकी जानकारी, व्याख्यान में उपस्थित फैकल्टी एवं छात्रों को दी।

विगत 25 वर्षो से लखनऊ का सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बीडीएस एवं एमडीएस छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करता है जो विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे और अत्यधिक विशिष्ट दंत चिकित्सा विभागों और दंत प्रत्यारोपण, लेजर, जराचिकित्सा देखभाल, चेहरे के कायाकल्प और तम्बाकू में विशेष क्लीनिकों का उपयोग करके राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय डेंटल सर्जनों के लिए प्रशिक्षण देता रहा है।
इस आयोजन को सफल बनाने में सरस्वती डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, लखनऊ के प्रेसीडेंट डा० रजत माथुर, प्रधानाचार्य डा० के० एन० दुबे एवं विभागाध्यक्ष पेरिओडॉन्टोलॉजी, डा० विवेक बैंस तथा अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।