सिख मेधावी छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

 लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजिंदर सिंह बग्गा ने अवगत कराया कि लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सिक्ख मेधावी छात्रों को दिनांक 30 जून 2023 को  गुरुद्वारा सदर कैंट में 4.30 बजे से 6.30 बजे तक सम्मानित किया जाएगा।


महासचिव सरदार हरपाल  सिंह जग्गी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का अभिप्राय छात्रों का सामान और मनोबल  बढ़ाना है एवं इन मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की और  प्रेरित करना है। गत कुछ वर्षो में देखा गया है कि हमारी पीढ़ी का आकर्षण प्राइवेट बड़ी कंपनियों की ओर हो गया है। IAS एवं अन्य सिविल सर्विसेज में कुछ ही सिक्ख समाज से रह गए है।इस कड़ी में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा सदर के सहयोग से  गुरुद्वारा सदर में मासिक कक्षा डा. राजिंदर पाल सिंह पूर्व DGP  पुलिस द्वारा करा रही है इन छात्रों  एप्टीट्यूड टेस्ट एवम कॉउंसलिंग भी गुरुद्वारा सदर में कराई जा रही है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स.इंदरजीत सिंह  आई.ए.एस.कमिश्नर नगर निगम एवं डी.जी.पी. सेवानिवृत्त आर.पी.सिंह होंगे।