एस के डी के छोटे-छोटे बच्चों ने निदेशक मनीष सिंह को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं के प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक बच्चों ने रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया। बच्चों ने छोटी-छोटी राखियाँ बनाईं, पेन्टिंग की तथा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर बच्चों ने रक्षाबंधन के लिए सभी को संदेश दिया कि वैसे तो हम सभी को पता है कि रक्षाबन्धन भाई-बहन का पर्व है। जिसमें बहनें अपने भाइयों को रक्षा का प्रतीक एक रेशम का धागा उनकी कलाई पर बांधती हैं। भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है। आज सभी बच्चों ने वृक्षों को राखी बांधकर सम्पूर्ण पर्यावरण व पृथ्वी को बचाने एवं सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही संस्था के निदेशक  मनीष सिंह ने भी छोटे-छोटे बच्चों से रक्षासूत्र बंधवाया और तिलक लगवाया।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक मनीष सिंह  ने सभी को रक्षाबन्धन की बधाई दी एवं वृक्षों, पर्यावरण एवं पृथ्वी की सुरक्षा के संकल्प की सराहना की एवं इस अभियान को निरंतर करते रहने के लिए प्रेरित किया।