इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में स्मार्टफोन वितरण समारोह 

 

 लखनऊ 16 मार्च 2024: आज इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में digiशक्ति: स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक महत्त्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उच्चतर शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं को तकनीकी प्रगति का उपयोग करके सक्षम बनाना है। इस अवसर पर श्री संजय सेठ, माननीय  सांसद, राज्य सभा ने  यूनिवर्सिटी के 350 छात्र छात्राओं को  स्मार्टफोन वितरित किया।

उन्होंने इस योजना को सरकार की एक सराहनीय पहल बताया और लाभार्थियों से कौशल विकास को बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने स्मार्ट फोन से होने वाले लाभ और हानि के बारे में भी बताए। स्मार्ट फ़ोन पाने वाले छात्रों में खुशी का माहौल था। 

इस अवसर पर डॉ. सैयद नदीम अख्तर, प्रो-चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, रजिस्ट्रार, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और प्रोफेसर अब्दुल रहमान खान, परीक्षा नियंत्रक, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी भी उपस्थित थे।