सोल्जर बोर्ड अधिकारी कैप्टन आईएनएस अजय कुमार तंवर ने  प्रथम रीथ चढ़ाकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

बांदा। बांदा जनपद के ऐतिहासिक दुर्ग भूरागढ़ में स्थापित   अमर जवान शहीद स्मारक पर कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयोजन में किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोल्जर बोर्ड अधिकारी, कैप्टन आईएनएस अजय कुमार तंवर ने  प्रथम रीथ चढ़ाकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तदुपरांत वीरांगना श्रीमती रन्नो देवी पत्नी अमर शहीद सिपाही ओम प्रकाश ने अमर शहीदों को रीथ चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की ,

जनप्रतिनिधि श्री राजकुमार राज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने पुनः रीथ  चढ़ाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तदुपरांत श्री नरेंद्र सिंह परिहार एवं वरिष्ठ पूर्व सैनिक एवं अधयक्ष कैप्टन एसबी सिंह राठौड़ तथा नंद किशोर शुक्ला ने  अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी उपरांत उपस्थित लगभग 100 की संख्या में पूर्व सैनिकों में पुष्पांजलि चढ़ाकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि किया इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अपने कारगिल युद्ध के कुछ संस्मरण सुनाए उनके द्वारा सेना मेडल श्री वीरेंद्र सिंह एवं वीरांगना श्रीमती रन्नो देवी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने अपने कारगिल युद्ध के संस्मरणों द्वारा सभा को संबोधित किया  जिसके कुछ यादगार पल आप सब के अवलोकनार्थ प्रस्तुत है।