यूपीएससी मेें सत्रहवां स्थान लाने पर सौम्या को सेंट जोसेफ ने किया सम्मानित-

 

आईएसएस में चयनित होने पर अपनी पूर्व छात्रा का सेंट जोसेफ ने किया सम्मान

-सफल होने के बाद ही मिलती है पहचान और सम्मान-सौम्या मिश्रा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. संघ लोक सेवा आयोग की आई0एस0एस0 (भारतीय सांख्यिकी सेवा-2023) में सत्रहवां स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या मिश्रा को सेंट जोसेफ कालेज की राजाजीपुरम् शाखा में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें व उपस्थित थे। सेंट जोसेफ कालेज की 2013 बैच की पास आउट सौम्या की इस अभतपूर्व उपलब्धि पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने अपनी हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की। वही प्रधानाचाार्या श्रीमती लीना शर्मा ने विद्यालय की पंरपरानुसार प्लाटेड प्लाट प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही सौम्या को आरम्भ से शिक्षा प्रदान करने वाले अध्यापक अध्यापिकाओं ने हार पहनाकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर आईएसएस अधिकारी सौेम्या मिश्रा ने विद्यार्थियों के साथ अपनी कड़ी मेहनत से प्राप्त सफलता के अनुभवों को साझा किया। उन्होने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में प्राप्त सफलता ही आपको सम्मान और एक पहचान दिलाती है। छात्र-छात्राओं ने भी सौम्या से अनेक सवाल पूछे। दिव्यांश पाण्डेय ने पूछा कि जीवन में अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

रायशा राय ने आईएसएस के महत्व के बारे में पूछा तो कक्षा दस की टाॅपर सुंदूस ने सौम्या से पूछा कि आपने पढ़ाई के साथ अन्य पाठ्यसहगामी क्रिया-कलापों को कैसे मैनेज किया तो अनुपम राय ने पूछा कि सफलता प्राप्त करने के लिये जीवन में कोई प्लान-बी भी होना चाहिये?

सौम्या ने सभी के प्रश्नोें को अत्यंत सरल भाषा में सभी की जिज्ञासाओं का समाधान किया। सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सौम्या की उपलब्धियों की सराहना करते हुये उनकों सेंट जोसेफ का एक नगीना बताया और कहा कि सौम्या का वास्तविक सम्मान उस दिन होगा जब सौम्या मिश्रा विद्यालय के कार्यक्रम में एक मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित होगी।