खेलकूद से न केवल विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है बल्कि इससे उनमें आत्मविश्वास और टीम भावना भी जागृत होती है:मनीष सिंह 

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एसकेडी अकादमी की गोमती नगर और राजाजीपुरम स्थित सभी शाखाओं में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समूह के निदेशक  मनीष सिंह के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राजाजीपुरम और गोमती नगर ब्रांच के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजाजीपुरम ब्रांच में बेस्ट एथलीट का अवार्ड छात्र वर्ग में सौरभ सिंह चौहान तथा छात्रा वर्ग में देवांशी गुप्ता को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर गोमती नगर शाखा में टग ऑफ वार, वालीबाल, बास्केटबाल, खो-खो, कबड्डी और शॉट पुट खेलों का आयोजन हुआ जिसमें महाराणा प्रताप हाउस को प्रथम पुरस्कार एवं सरदार पटेल हाउस को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। हंड्रेड मीटर रेस में अंशुल और सात्विका को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। छात्रों को संबोधित करते हुए समूह के निदेशक  मनीष सिंह ने कहा कि खेलकूद से न केवल विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है बल्कि इससे उनमें आत्मविश्वास और टीम भावना भी जागृत होती है। उन्होंने बताया कि संस्थान का उद्देश्य किताबी शिक्षा से ऊपर उठकर प्रतिभाओं की खोज एवं उनका संवर्धन करना है। इस अवसर पर समूह की उप-निदेशक निशा सिंह, सह-निदेशक  डी के सिंह, राजाजीपुरम एवं गोमती नगर की शाखाओ की प्रधानाचार्या क्रमशः  अंजू सिंह, डॉ. शैली श्रीवास्तव, सोनिया द्विवेदी और डॉ कविता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।