एस एस डी पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता एवं नाटक शिष्टाचार व माता-पिता का मंचन कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस.एस.डी. पब्लिक स्कूल, अलीनगर सुनहरा, कृष्णानगर, लखनऊ में लक्ष्य संस्था द्वारा बच्चों में ज्ञान मनोविज्ञान की बढ़ौतरी के उद्देश्य से एक क्विज़ प्रतियोगिता एवं विद्यालय के ही छात्रों द्वारा तैयार नाटक माता पिता व शिष्टाचार का मंचन किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार उमेश चंद दुबे थे विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामानंद सैनी एवं मजू सैनी थी ।
क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका संचालन मनमोहन बाराकोटी ने किया। स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।जो प्रतिभागी विजयी हुए उनके नाम इस प्रकार है -
प्रथम पुरस्कार मास्टर सुयश तिवारी कक्षा - 10
द्वितीय पुरस्कार सुश्री सौम्या वर्मा कक्षा -10
तृतीय पुरस्कार सुश्री शिवानी रावत कक्षा - 9
चतुर्थ पुरस्कार आदित्य सिंह कक्षा - 10
पंचम पुरस्कार अनमोल पांडे कक्षा - 8
विजेताओं को पुरस्कार वरिष्ठ साहित्यकार उमेश चंद दुबे, रामानंद सैनी, राम राज भारती सांस्कृतिक मंत्री, बेअदब लखनवी, मीडिया प्रभारी द्वारा प्रदान किया गया।
खचाखच भरे हाल में नाटक शिष्टाचार एवं मां पिता का मंचन किया गया जिसका कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर अभिनय किया गया। श्रोताओं द्वारा नाटकों को बहुत सराहा गया ज़िन कलाकारों कलाकारों ने शिष्टाचार नाटक में अभिनय किया उनके नाम इस प्रकार हैं - सोनाली सास एवं पड़ोसन, कंचन पिता और भाई, वंदना बेटी और बहू, तनु भारती, गुंजन ससुर, संध्या ननद, साक्षी पति, खुशी मां एवं पड़ोसन, लेखक भीष्म साहनी,
संगीत निर्देशन रोली यादव,
सह निर्देशन प्रवीण कुमार शुक्ला गोबर गणेश,
परिकल्पना एवं नाट्य निर्देशन संध्या तिवारी व आराधना तिवारी
द्वितीय नाटय मंचन
माता-पिता
खुशी एवं कंचन गौतम,
नाटय लेखन, परिकल्पना एवं निर्देशन आराधना तिवारी
इसके पश्चात नाटक में जिन कलाकारों ने भाग लिया एवं जिन्होंने संगीत निर्देशन एवं नाटय निर्देशन किया उन सभी कलाकारों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर वरिष्ठ साहित्यकार उमेश चंद दुबे, समाजसेवी रामानंद सैनी, मनमोहन बऻरऻकोटी, उपाध्यक्ष, सांस्कृतिक मंत्री रामराज भारती व पण्डित बेअदब लखनवी मीडिया प्रभारी द्वारा सम्मानित किया गया।
अंत में सभी प्रतिभागियों को वरिष्ठ साहित्यकार उमेश चंद्र दुबे द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया ।