सेंट थॉमस मिशन स्कूल ने वार्षिक उत्सव समागम के नाम से मनाया

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

 लखनऊ। जानकीपुरम् में स्थापित सेंट थॉमस मिशन स्कूल ने वार्षिक उत्सव समागम के नाम से मनाया जो कि नव रसो का समाहित मिश्रण था। कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो० आलोक कुमार राय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय तथा स्कूल के चेयरमैन और ऑर्थोडाक्स सो०, दिल्ली डायसिस के बिशप डॉ योहानान मॉर डिमेट्रियस द्वारा दीप  प्रज्जवलित करके किया गया।


स्कूल मैनेजर, फॉदर लेनी चाको ने मेहमानों और अभिवावको का स्वागत सुन्दर शब्दो द्वारा करते हुए समारोह के थीम से सभी को अवगत कराया। बच्चो ने नवरस द्वारा जीवन के विभिन्न भावनाओं या रसों अर्थात वात्सल्य रस, वीर रस, हास्य रस, श्रृगांर रस, शांत रस तथा रौद्र रस आदि के मिश्रण को प्रदर्शित किया एवं जीवन की सच्चाई से लोगो को परिचित कराया।

कार्यक्रम में डायसिस सेक्रेटरी फादर सजी अब्राहम भी उपस्थित रहे तथा इस दौरान मेधावी छात्रों और खेल

पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डॉ० रूपम दुबे ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक कर्मचारी, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया। इस भव्य सफल कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।