Story of the Chief Secretary of a state responding to the plight of childhood Cancer Survivors.

 
Bureau chief R L Pandey

Lucknow। *यह कहानी है एक प्रदेश के मुख्य सचिव के बाल कैंसर से संघर्ष उपरांत कैंसर रोग मुक्त विजयी बच्चों की करुणामई गुहार के प्रतिउत्तर में उनके अनुरोध* पर उनके साथ साइकिल रैली के माध्यम से जनता को बाल कैंसर के रोकथाम एवं उपचार के प्रति जागरूक करने की। कहानी के बीज रखे गए थे 1 फरवरी 2024 को जब लोहिया संस्थान के _पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजी वार्ड_  का उद्घाटन करने आए हुए मुख्य सचिव महोदय श्री दुर्गा शंकर मिश्र से वहां पर उपस्थित कैंसर रोग से संघर्ष उपरांत विजय प्राप्त कर चुके कैंसर सरवाइवर बच्चों व किशोर किशोरियों ने, उनके साथ साइकिल चलाकर रैली के माध्यम से जनता को जागरूक करने का अनुरोध किया जिसे श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

तत्पश्चात, उत्तर प्रदेश में लोहिया संस्थान के प्रांगण से एक इतिहास की रचना हुई जब,
*आज बृहस्पतिवार, दिनांक 15 फरवरी 2024* को *अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस* के अवसर पर पर व्यापक जनता जागरूकता अभियान के तहत, प्रातः काल अच्छी खासी ठंड और कोहरे के बीच एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
*प्रातः काल 6:45 बजे डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रशासनिक भवन* से 1090 चौराहे तक, उत्तर प्रदेश शासन के आदरणीय *मुख्य सचिव महोदय, श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आईएएस के नेतृत्व में लगभग 200  साइकिल सवारों की _महा साइकिल रैली_* का ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ शुभारंभ हुआ।

*महा साइकिल रैली को* 6:50 पर हरी झंडी दिखाकर  फ्लैग-ऑफ (विदा) किया गया, *स्वयं लोहिया संस्थान की निदेशक (तथा केजीएमयू लखनऊ कि मा० कुलपति) प्रोफेसर डॉक्टर सोनिया नित्यानंद द्वारा* और साथ में रहीं महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, ऊ०प्र०, *श्रीमती किंजल सिंह, आईएस* तथा NGO CanKids संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष *श्रीमती पूनम बगाई* व सह-संस्थापक श्रीमती सोनल जी।

*कार्यक्रम में* संस्थान के काफी मात्रा में फैकल्टी संकाय सदस्य चिकित्सक, प्रशासनिक पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं, रेजिडेंट डॉक्टर्स, नर्सिंग संवर्ग व अन्य कार्मिकों _के साथ_ CanKids संस्थान के लगभग एक दर्जन कार्मिक, अन्य बाह्य सामाजिक संस्थाओं के कुछ जन _तथा_ केजीएमयू व संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ से भी कुछ आए हुए कुछ चिकित्सकगण व अधिकारी भी सहभागी बने।

*महा-रैली में साथ में चला* अपार जनसमूह और गाड़ियों का काफिला, जिसमें थे कैंसर सरवाइवर बच्चे किशोर किशोरियां, लोहिया संस्थान की छात्र-छात्राएं, फैकल्टी संकाय सदस्यगण, संस्थान के अन्य पदाधिकारी व कार्मिक, नर्सिंग संवर्ग व चिकित्सकगण तथा  शीर्षस्थ प्रशासन एवं CanKids NGO के कार्मिक। साथ में *केजीएमयू व एसजीपीजीआई के भी चिकित्सक  व अधिकारीगण* देखे गए।

 *काफिले में _साइकिल महारैली_ सवारों के साथ* कई स्कूटर, साइकिल मोटरसाइकिल तथा मोटर गाड़ीयों व अन्य वाहनों के साथ अपार जनसमूह जुड़ गया। *स्वयं मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अगुवाई में* उनके वह सभी साइकिल रैली सवार प्रतिभागियों द्वारा बाल कैंसर रोकथाम व उपचार पर नारों और जागरूकता उद्घोषणाओं से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

 *रैली का मुख्य आकर्षण* बनी, बाल कैंसर संबंधी आवश्यक सूचनाओं से लैस तथा फूलमालाओं से लदी-फंदी, *एक खुली हुई विंटेज जीप गाड़ी,* जिसमें जनता को बुलंद आवाज में स्लोगंस नारों व अन्य आवश्यक सूचनाओं के माध्यम से, स्वयं लाउडस्पीकर हाथ में लेकर जागरूक करने की कमान संभाली,*कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) ए० पी० जैन* तथा *CanKids संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष, श्रीमती पूनम बगाई* ने।

के साथ-साथ चलती हुई एक खुली विंटेज जीप में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) ए० पी० जैन व NGO कैनकिड्स-किडस्कैन संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पूनम बगाई

3 किलोमीटर की दूरी पर आधे रास्ते में फन रिपब्लिक मॉल के सामने बने रिफ्रेशमेंट पॉइंट पर भी साइकिल सवार रेले ने अल्प विश्राम के लिए रुकने के स्थान पर गतिमान रहते हुए, गंतव्य स्थान 1090 चौराहे की ओर बचे हुए 3 किलोमीटर के फासले को बगैर रुके हुए तय कर डाला।

गंतव्य स्थान 1090 चौराहे पर पहुंचते ही साथ में चल रही लोहिया संस्थान के निदेशक तथा केजीएमयू की कुलपति *प्रोफेसर डॉक्टर सोनिया नित्यानंद* ने वहां मौके पर उपस्थित पूर्व से ही उपस्थिति लगभग 150 एमबीबीएस छात्रों, संस्थान के शंकाय सदस्यों अन्य स्टाफ कैन किड्स NGO संस्थान के कई कार्मिक एवं संजय गांधी पीजीआई व केजीएमयू संस्थाओं के कई चिकित्सकों व‌ जन समुदाय के सैलाब  ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अगुवाई में आए हुए दल का नींबू पानी पिलाकर स्वागत किया और उसके पश्चात लगभग तीन घंटे तक 1090 चौराहे पर लोहिया संस्थान और कैनकिड्स द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

.........
अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच को सुशोभित किया माननीय राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्र एवं शिशु कल्याण व संसदीय कार्य मंत्री, श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने, मुख्य सचिव ऊ०प्र० श्री दुर्गा शंकर मिश्र IAS ने एवं लोहिया संस्थान की निदेशक व केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सोनिया नित्यानंद ने।
साथ में अन्य मंचासीन गणमान्य जनों में श्री पवन सिंह IAS, सचिव, चिकित्सा शिक्षा, CanKids संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पूनम बगाई एवं सह संस्थापक श्रीमती सोनल सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष व अध्यक्ष छात्र कल्याण एवं मीडिया पीआर प्रो० (डॉ०) ए० पी० जैन तथा आयोजन सचिव डॉक्टर सक्षम सिंह रहे।

 *संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन* कार्यक्रम व मीडिया-पीआर एवं छात्र कल्याण अध्यक्ष *प्रो० (डॉ०) ए०पी० जैन* व उनकी सहयोगी *श्रीमती निमिषा सोनकर,* द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के *आयोजन सचिव* लोहिया संस्थान के एकमात्र पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजिस्ट *डॉक्टर सक्षम सिंह* द्वारा किया गया।

 *मीडियाकर्मी बांधों के स्वागत व अन्य कैंसर सरवाइवर किशोर किशोरियों बच्चों के स्वागत* की बागडोर संभाली, संस्थान की *पी०आर०ओ० श्रीमती मीना जौहरी* ने, समस्त कैन किड्स संस्थान के अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ।

कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक दीर्घा में बैठे गणमान्य जनों में मुख्यतः चिकित्सा शिक्षा विभाग के *विशेष सचिव, श्री प्रकाश जी,* उत्तर प्रदेश प्रशासन के कुछ अन्य गणमान्य जन, *लोहिया संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रोफेसर डॉ एके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह, केजीएमयू की कार्यपालक कुल सचिव, श्रीमती अर्चना जायसवाल,* लोहिया संस्थान से *डॉ शैली महाजन और डॉक्टर विक्रमजीत सिंह* जो 1090 चौराहे की इल्जामिया समिति के प्रमुख थे, *प्रशासनिक अधिकारी श्री अभिषेक पांडे* तथा केजीएमयू व संजय गांधी पीजीआई संस्थाओं एवं कई सामाजिक सेवा संस्थाओं से भी अन्य जन दिखे।
......................................…....................
 *प्रोफेसर डॉ सोनिया नित्यानंद, जोकि देश के नामी गिरामी हेमेटो ऑंकोलॉजिस्ट मेडिकल साइंसदान* के रूप में प्रख्यात हैं, प्रदेश में *हेमेटो ऑंकोलॉजी की जनक क्वीन के रूप में जानी जाती हैं।* बाल कैंसर के सर्वाधिक प्रचलित रक्त कैंसरों के क्षेत्र में समस्त नवीनतम विकसित उपचार पद्धतियां की उत्तर प्रदेश में पहल डॉ० नित्यानंद के नाम से दर्ज हैं।

 *माननीय मंत्री जी श्री मयंकेश्वर शरण जी* द्वारा *लोहिया संस्थान में एक अलग पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजी बाल कैंसर विभाग* की स्थापना किए जाने की उद्घोषणा से समस्त उपस्थित लोहिया संस्थान कार्मिकों सभी अन्य दर्शकों में एक हर्ष की लहर दौड़ गई।
 दृश्य तब बहुत करुणामई और मार्मिक हो गया जब वहां पर उपस्थित बाल कैंसर सरवाइवर बच्चों किशोर ने नुक्कड़ नाटक फ्लैश मोब अपनी कहानियों के माध्यम से उपस्थित समस्त जन समुदाय को संबोधित करते हुए जागरूक किया।

 समस्त मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया एवं कैन किड्स द्वारा विशेष बाल कैंसर स्मृति चिन्ह प्रतीक उपयोगी सामग्री द्वारा कैंसर सरवाइवर प्रतीक बच्चों किशोर किशोरियों को उपहार दिए गए। कैंसर सरवाइवर्स ने अपने बने हुए चित्रों और अभिलेख के माध्यम से अपनी संजोयी हुई स्मृतियों से भी उपस्थित दर्शकों को अभिभूत किया।

समस्त जन समुदाय के होठों पर बस एक ही बात थी कि आज तक लखनऊ में या देश के किसी हिस्से से इस प्रकार के अभूतपूर्व और आदित्य माध्यम से बाल कैंसर के प्रति संचेतना और सरकार व शासन की एक बड़ी लोहिया संस्थान जैसी संस्थान के माध्यम से जागरूकता अभियान आज तक देखा नहीं गया।

 *फिर उसके बाद जो हुआ उसने वहां पर उपस्थित सभी का मन मोह लिया।*  उन्हें कैंसर सरवाइवर कैंसर संघर्ष उपरांत कैंसर रोग से मुक्त *एक किशोर और किशोरी जोड़े ने अपने आप को एक दूसरे का जीवन साथी चुने जाने तथा दांपत्य जीवन में बंधने* की प्रतिबद्धता पर माननीय मंत्री जी के चरण स्पर्श द्वारा आशीर्वाद लेकर सब का मन मोह लिया।
......कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान....तत्पश्चात अल्पाहार की मिठास के साथ सम्पन्न हुआ