मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया 

 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

रुड़की,हरिद्वार। रुड़की, बीएसएमपीजी कॉलेज के स्विप तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गणेशपुर और रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।
इससे पहले विद्यालय के छात्राओं ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए, प्रजातंत्र से नाता है, वोट देना आता है, आओ मिलकर या कम करें, सबसे पहले मतदान करें, आदि प्रेरक तारों से आम नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उसके बाद छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। नुक्कड़ नाटक तथा रैली के प्रस्तुतीकरण में स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ सुनीता कुमारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉक्टर इंदु अरोड़ा ने प्रमुख भूमिका निभाई।
नुक्कड़ नाटक के प्रस्तुतीकरण में मोनिका, रेशमा, सिमरन, राशिका, खुशी, पायल, शिवानी ने अपने अभिनय द्वारा उपस्थित दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
साथ में ज्योति, तनु, अनुराधा, आकाश, आदित्य, सोमेश आज छात्राओं ने पूरे जोश के साथ आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।