छात्रों को ऑनलाइन लेन देन और साइबर सुरक्षा  से अवगत कराया गया

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस लखनऊ के सभागार में कक्षा ११ और १२ के छात्रों के लिए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन  अभिषेक, असिस्टेंट प्रो. अनुषा और असिस्टेंट प्रो.फव्वाद के द्वारा किया गया।इसका उद्देश्य छात्रों को यह मार्गदर्शन करना था कि भविष्य में यदि वे  आर्किटेक्चर,फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो किस प्रकार इन पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकते हैं,इसकी दक्षता कितने दिनों में और कहां से हासिल की जा सकती है इसके अलावा अन्य कौन से व्यवसायिक पाठ्यक्रम हैं जिसकी सहायता से वे जीविकोपार्जन कर  सकते हैं। इस पाठ्यक्रम को व्यवसाय के रूप में अपनाने से  जीवन में किस प्रकार सफल हो सकते हैं इसकी चर्चा भी छात्रों के साथ की गई।छात्रों को ऑनलाइन लेन देन और साइबर सुरक्षा  से भी अवगत कराया गया।
कार्यशाला का समापन गोयल इंस्टीट्यूटस के चेयरमैन महेश अग्रवाल, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक और उप प्रधानाचार्य  सुशांत श्रीवास्तव के प्रेरणादायक वचनों से किया गया।