छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा  सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफ़ोन / टेबलेट वितरित

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रजत पी जी कॉलेज , लखनऊ के अंतिम वर्ष के छात्र / छात्राओ को स्वामी विवेकानंद युवा  सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफ़ोन / टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि योगेश शुक्ल , विधायक बी.के.टी., लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि हरीश अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा शिव दर्शन यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, बी.के.टी. लखनऊ रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, लखनऊ के चेयरमैन डॉ. आर. जे. सिंह ने किया।कार्यक्रम में रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, लखनऊ की वाइस चेयरमैन पुष्पलता सिंह, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि ने छात्र/ छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में विज्ञान के क्षेत्र में बहुत ही प्रगति हो गई है।

किंतु हम यदि प्राचीन काल के इतिहास का अवलोकन करें तो पहले सब कुछ यही मिलता है कि ऋषिओं ने विज्ञान, शल्य चिकित्सा, गणित आदि में पहले से ही बहुत आगे थे। हम सबको उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। आज हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आप सभी को स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरित करने का जो संकल्प लिया है उससे सभी तकनीकी रूप से सशक्त हो रहे हैं और आगे भी बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. आर. जे. सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। पुष्पलता सिंह ने अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।