नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को 03 वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आपरेशन कन्विक्शन के तहत थाना अलीगंज जनपद लखनऊ पुलिस एवं अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयासो से मा0 न्यायालय द्वारा नाबालिग के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को 03 वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
संक्षिप्त विवरणः- पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाये जा रहे आंपरेशन कन्विक्शन के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त  व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय  द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व अपराधियों को माननीय न्यायालयों में अधिकाधिक सजा कराये जाने के दृष्टिगत माननीय न्यायालयों में सघन पैरवी के क्रम में पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) के कुशल पर्यवेक्षण एवं  अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त, अलीगंज, कमिश्नरेट लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण में विनोद कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज के नेतृत्व में व थाना स्थानीय के पैरोकार  मोहित कुमार सिंह के अथक प्रयास व प्रभावी पैरवी से माननीय न्यायालय स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट (मेन) लखनऊ के निर्णायक फैसला से दिनांक 24.01.2024 को मु0अ0सं0 180/2014 धारा 452/354क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2) (V) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभि० सलीम पुत्र स्व० सफीक नि० मोहल्ला मेहंदी टोला थाना अलीगंज जनपद लखनऊ को दोषसिद्ध करते हुये 03 वर्ष की कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

नाम व पता अभियुक्त/सम्बन्धित अभियोग व सजा:-

1. अभि० सलीम पुत्र स्व0 सफीक नि0 मोहल्ला मेहंदी टोला थाना अलीगंज जनपद लखनऊ फैसला:-

मु0अ0सं0 180/2014 धारा 452/354क भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट व 3(2) (V) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभि० सलीम पुत्र स्व० सफीक नि० मोहल्ला मेहंदी टोला थाना अलीगंज जनपद लखनऊ को दोषसिद्ध करते हुए धारा 452 भादवि मे 02 वर्ष की कठोर कारावास व 1000 रूपये अर्थदण्ड से व धारा 354 भादवि व धारा 8 पाक्सो एक्ट में 03 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया गया है व 1000 रूपये अर्थदण्ड न अदा करने पर 15 दिवस का अतिरिक्त साधारण कारावास से दण्डित किया गया है।
पैरवीकर्ता:- विनोद कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, अभिषेक उपाध्याय विशेष लोक अभियोजक, पाक्सो एक्ट मेन जनपद लखनऊ, मोहित कुमार सिंह थाना अलीगंज जनपद लखनऊ शामिल रहे।