अवध कॉलेजिएट की रामगढ़ व दरोगाखेड़ा शाखा का वार्षिक उत्सव मनाया गया
लखनऊ। अवध कॉलेजिएट की रामगढ़ शाखा व दरोगा खेड़ा शाखा का वार्षिक उत्सव दरोगा खेड़ा के प्रेक्षा गृह मे मनाया गया।
वार्षिकोत्सव में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियो ने दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश एवं सरस्वती वंदना से हुआ जिसमें युग रामराज्य आ गया ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
भारत के प्रमुख राज्यों के लोक नृत्यो ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। ।विद्यालय के अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
विद्यालय के प्रबंधक सर्वजीत सिंह जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट बताते हुए कहा कि विद्यालय की रामगढ़ शाखा की जानवी पटेल ने यूपी पी सी एस की परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल किया वहीं दरोगा खेड़ा शाखा की रुचि सिंह ने यूपी पीएससी की पीसीएस परीक्षा पास कर डिप्टी जेलर के पद पर सुशोभित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है इसके अतिरिक्त विद्यालय के होनहार छात्र आकाश दीक्षित एवं अतुल गिरी ने जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं इस शुभ अवसर पर इन तीनो बच्चो आकाश दीक्षित, अतुल गिरी और रुचि सिंह का सम्मान उन्हे उपहार स्वरूप मोबाइल एवम् बुके देकर किया गया।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रबंधक महोदय ने कहा कि इस से यह सिद्ध होता है कि अवध कॉलेजिएट बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होता है और
आप अपने बच्चों का एडमिशन अवध कॉलेजिएट में करा कर चिंता मुक्त हो जाते हैं जबकि विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों का सहयोग भी वांछनीय है।
निदेशिका जतिंदर वालिया, संयुक्त निदेशिका ब्रह्मजोत कौर ,प्रधानाचार्या इंदु चंदेल व उप प्रधानाचार्या अनिता शर्मा ने मेधावी छात्र छात्राओ की माताओ को मदर क्वीन की उपाधि से नवाजा।
प्रबंधक सर्वजीत सिंह, निदेशिका जतिंदर् वालिया ने गत वर्ष के मेधावी छात्राओं को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जिसमें विद्यालय के 9 टॉपर्स को मोबाइल फोन एवं 96% से अधिक अंक लाने वाले 10 को 5100 /- की नगद धनराशि एवं 92% से अधिक अंक लाने वालों 28 बच्चो को साइकिले एवं 88% से अधिक अंक लाने वाले 38 को स्ट्रोली ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया । कक्षा मे प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को नगद पुरस्कार दिया गया।
नुक्कड़ नाटक द्वारा नारियों के प्रति हो रहे अत्याचार एवं अन्य की भावनात्मक प्रस्तुतीकरण ने अभिभावकों को अभिभूत कर दिया।
समापन पर ग्रैंड फिनाले ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् से किया गया।