बॉक्सिंग  प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक ,लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार लखनऊ के द्वारा  रिंग में मुक्केबाजों का हाथ मिलवाकर किया गया

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित*
 *67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023*
        एवं 
 *67वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023* 
   स्थान- के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में 
       प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य माननीय उमेश द्विवेदी  द्वारा किया गया। जे डी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया।
 बॉक्सिंग  प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक ,लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ राकेश कुमार लखनऊ के द्वारा  रिंग में मुक्केबाजों का हाथ मिलवाकर प्रारंभ किया गया।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक डॉ0मुकेश कुमार सिंह,डी0डी0आर0 लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर, डी0आई0ओ0एस0 द्वितीय लखनऊ रावेन्द्र सिंह बघेल,सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ जय शंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय लखनऊ मनीषा द्विवेदी मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0दिनेश कुमार व जनपद के राजकीय इंटर कॉलेजों व राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों के प्रिंसिपल्स व स्टाफ़ उपस्थित रहे,साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरही जिया मऊ व शाहमीना रोड  छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम का संचालन वंदना तिवारी व ज्योत्सना सिंह द्वारा किया गया।

 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 18 मंडलों में से 17 मंडलों ने प्रतिभाग किया देवीपाटन मंडल अनुपस्थित रहा कानपुर मंडल से दल संख्या- 25, लखनऊ मंडल से दल संख्या- 25, गोरखपुर मंडल से दल संख्या-31, वाराणसी मंडल से दल संख्या- 29 प्रयागराज मंडल से दल संख्या- 20, मेरठ मंडल से दल संख्या -33, सहारनपुर मंडल से दल संख्या -31, अयोध्या मंडल से दल संख्या -31, आजमगढ़ मंडल से दल संख्या- 6, मिर्जापुर मंडल से दल संख्या -6 ,बांदा/चित्रकूट मंडल से दल संख्या- 01 ,झांसी मंडल से दल संख्या- 13 ,बस्ती मंडल से दल संख्या-08, आगरा मंडल से दल  संख्या- 25, अलीगढ़ मंडल से दल संख्या 07, मुरादाबाद मंडल दल संख्या- 28 ,बरेली मंडल से दल संख्या-16, कुल योग -335, कोच संख्या 17 उपस्थित रहे।
 मुक्केबाज़ी में लखनऊ मंडल के रायबरेली जनपद से 02 खिलाड़ी, हरदोई जनपद से 01 खिलाड़ी ,लखनऊ जनपद से 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। लखनऊ जनपद के लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज ,पुराना किला, सदर ,लखनऊ से 02 खिलाड़ी और लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9 वृंदावन योजना ,लखनऊ से 02 खिलाड़ी प्रतिभाग किए। अन्य लखनऊ के प्रतिभागी विद्यालयों से एक-एक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।


मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023 में लखनऊ जनपद से बालक -53 बालिका49- कोच/ मैनेजर- 12, सीतापुर जनपद से बालक-34 ,बालिका 36,कोच/मैनेजर-18, लखीमपुर खीरी जनपद से बालक-35 बालिका-35 कोच/मैनेजर-13, हरदोई जनपद से बालक-35 बालिका30 कोच/मैनेजर18 ,उन्नाव जनपद से बालक-39 बालिका 32 कोच/मैनेजर-15 एवं रायबरेली जनपद से बालक-38 बालिका-34 कोच/मैनेजर-18 ,कुल संख्या-544 ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं के मुख्य संयोजक जे डी माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार व संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार हैं