पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ के परीक्षा केन्द्रों (आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती) का औचक निरीक्षण

 
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा आज दिनांक 17.02.2024 को आरक्षी नागरिक पुलिस 2023 सीधी भर्ती के पदों पर दिनॉकः 17 व 18 फरवरी 2024 को 02 पालियों में आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण बनाये रखने हेतु कमिश्नरेट लखनऊ के महामना मालवीय विद्या मंदिर इण्टर कालेज विवेक खण्ड-01 गोमतीनगर, जे०एम०डी० पब्लिक हायर सकेण्डरी नबाबपुरवा विवेक खण्ड-02 गोमतीनगर के परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचकर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये ड्यूटी में लगे हुये समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को परीक्षा निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० ने औचक निरीक्षण के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आरक्षी भर्ती का यह महाकुम्भ दिनॉकः 17 व 18 फरवरी 2024 को 02 पालियों में पूरे प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लगभग 48 लाख से भी अधिक बच्चे परीक्षा में सम्मलित हो रहे है। सभी वरिष्ठ अधिकारी व पुलिस कर्मचारी तथा प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेटगण सुबह से भ्रमणशील है। परीक्षा बहुत सुचारू रूप से चल रही है।

परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष व शुचितापूर्ण हो इसके लिये सारी व्यवस्थायें की गयी है तथा सभी परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस भर्ती के बाद जो अभ्यर्थी पुलिस बल में शामिल होगें, आने वाले समय में जहाँ भी ड्यूिटी सम्पादित करेगें, उससे देश व प्रदेश का नाम रोशन होगा।

पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा दिनांक 12.02.2024 को वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों के जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षकों को समस्त व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करते हुए उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश दिये जा चुके है।

पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा दिये गये निर्देश के कम में प्रदेश के जनपद / कमिश्नरेट में संचालित हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती परीक्षा में पुलिस एवं एस०टी०एफ० की संयुक्त टीम द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के दौरान दिनॉकः 15.02.2024 से 17.02.2024 को समय 16 बजकर 30 मिनट तक पेपर लीक के प्रयास में 58 व्यक्तियों को गिरफ्तार / हिरासत में लिया गया है।