सड़कों को कुत्तों से मुक्त कराने का लक्ष्य भी तैयार होना चाहिए: रोहित अग्रवाल

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रदेश में आवारा कुत्तों के कारण हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि प्रदेश में आवारा कुत्तों के कारण हो रही अफसोसजनक घटनाओं की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ कि प्रदेश में हाल के दिनों में कुछ घटनाएं ऐसी घटी है, जिसके बाद आवारा कुत्ते गम्भीर समस्या बनकर उभरे हैं। खासकर बड़े शहरों में यह भयानक शक्ल अख्तियार कर चुका है। 

श्री अग्रवाल ने पत्र में आगे अवगत कराया कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ शहरों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली है जिसमें आवारा कुत्तों ने मासूमों और बुजुर्गों की जान तक ले ली है। रेबीज से मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसका मुख्य कारण कुत्तों की बहुत बडी संख्या है जो लगातार बढ़ती जा रही है। 

उन्होंने पत्र में मांग की कि ऐसे जनहित के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कुत्तों की आबादी कम करने पर विचार करने के साथ साथ सड़कों को कुत्तों से मुक्त कराने का लक्ष्य भी तैयार होना चाहिए।