फ्रेशर पार्टी में भावी प्रबंधकों की छिपी प्रतिभा मंच पर निखरी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रबंधन विभाग में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सीरियर्स छात्रों ने नये छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। अवसर का लाभ उठाते हुए नये छात्रों ने जमकर अपने टैलेंट को दिखाया। किसी ने शानदार मिमिक्री कर सबका मन मोह लिया तो कोई प्रचिलित गानों पर डांस कर अपने कला का प्रदर्शन किया। छात्रों के एक गु्रप ने नाटक की भी प्रस्तुति दी। जिसमें छात्रों की अभिनय क्षमता को सभी ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन एम0बी0ए0 द्वितीय वर्ष की दुर्गावती सिंह, मोहम्मद अहमर, खुशी दुबे, यश प्रकाश पाण्डेय, व रजनीश शर्मा ने किया। पार्टी में अंकित शुक्ला व निष्ठा सिंह प्रशान्त मिश्रा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम में विभाग के नोडल आफिसर डा0 एम0के0 झा एवं संकाय सदस्य डा० विनय चतुर्वेदी, डा० रवि शर्मा, डा० गजेन्द्र गुप्ता, डा0 वर्षा शुक्ला, आरजू गुप्ता व शेफाली सिंह भी उपस्थित रहे।