सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों में रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सड़क सुरक्षा एवं बीमा जागरूकता विषय पर संगोष्ठी-लखनऊ बीमा संस्थान जो कि भारतीय बीमा संस्थान मुंबई से संबद्ध है के द्वारा सड़क सुरक्षा और बीमा जागरूकता विषय पर सरस्वती विद्या मंदिर इंदिरा नगर लखनऊ में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय बीमा संस्थान के काउंसिल मेंबर उदय प्रताप सिंह, लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव अजय डोभाल सह सचिव देवेंद्र मिश्रा भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंधक अनिल कुमार ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अवकाश प्राप्त मंडलीय प्रबंधक देश दीपक मिश्रा और बीमा कंपनी की पैनल अधिवक्ता देवयानी द्विवेदी के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल राम मिश्रा सहित आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। संगोष्ठी  में वक्ताओं द्वारा बताया गया कि सड़क पर स्वयं चलते हुए अथवा वाहन चलाते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे दुर्घटना से होने वाली क्षति को कम किया जा सके। वाहन चलाते समय सर्वप्रथम आपके पास निर्धारित ड्राइविंग लाइसेंस होना अत्यन्त आवश्यक है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट होना अनिवार्य है और चौपहिया वाहन चलाते समय सभी को सीट बेल्ट लगाना चाहिए, वाहन को चलाते समय नियंत्रित गति रखनी चाहिए, चौराहों पर लगे सिग्नल को ध्यान देना चाहिए, मानक के अनुसार तय की वाहन की सीटों में यात्रा की जानी चाहिए,वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए, इन सबके बावजूद यदि  दुर्घटना से क्षति हो जाती है तो किन परिस्थितियों में बीमा कंपनी द्वारा क्षतिपूर्ति की जाती है। आज के समय  में  सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों में रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं। भारतीय बीमा संस्थान द्वारा लाइसेंसियेट, एसोसिएट और फेलोशिप डिप्लोमा के साथ-साथ एमबीए की भी डिग्री प्राप्त की जा सकती है। बीमा कंपनी में अभिकर्ता अथवा बीमा सलाहकार बनकर अपने परिवार की आर्थिक मदद भी की जा सकती है। विद्यार्थियों द्वारा संस्थान के पदाधिकारियों से विस्तार से जानकारियां मांगी जिसका समुचित जवाब दिया गया।कार्यक्रम के अंत में लखनऊ बीमा संस्थान के सह सचिव देवेंद्र मिश्रा द्वारा विद्यालय के प्रबंधक मदन मोहन गुप्ता , प्रधानाचार्य गोपाल राम मिश्रा ,आचार्य गणों एवं विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।