बर्थडे से ज्यादा जरूरी है किसी मरीज का ईलाज ,birthday के पैसे से इलाज कराया संगीत कुमार ने 

किसी की मदद करते हुए फ़ोटो खींच किसी को जलील न करने की सलाह 
 

जन्मदिन पर पार्टी स्थगित करके एक रोगी  को इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता

(आर एल पाण्डेय)
हरदोई।समय के बदलते परिवेश में बुरे वक्त पर आजकल जहाँ अपने भी मदद से कतरा जाते हैं वही आज भी समाज में कुछ लोग  निस्वार्थ प्रेम, सच्ची सहानुभूति और परोपकार के कार्यों से समाज में अपनी मानवता की  अनूठी मिशाल पेश करके सभी के जीवन में प्रेरणास्रोत बन जाते हैं।

आपको बताते चलें कि विकासखंड माधौगंज  के   संगीत कुमार आर्य पुत्र श्री गंगाराम निवासी ग्राम भिठाई  आध्यात्मिक प्रवृत्ति होने की वजह से समाज सेवा के कार्यों में अपना हाथ बँटाते रहते हैं। इससे पूर्व में भी वह कोरोना काल के दौरान लखनऊ अस्पताल में  गंभीर बीमारी से ग्रसित  एक ब्यक्ति को प्लाज्मा की सख्त जरूरत पड़ने पर उसके परिवार के किसी सदस्य की मौजूदगी न देख अपना प्लाज्मा दान कर चुके हैं।

विदित हो कि संगीत कुमार 6सितम्बर केअपने प्रत्येक जन्म दिन  को यादगार बनाने का प्रयास  करते रहते हैं।  इसी कड़ी में संगीत कुमार अपने जन्म दिन के प्रीतिभोज का आमंत्रण देने के लिए बंधन हॉस्पिटल माधौगंज के संचालक प्रिंस कुमार वर्मा से मिलने गये हुए थे। तभी बंधन हास्पिटल के पास  छिबरामऊ कन्नौज से एक सज्जन गम्भीर बीमारी से पीड़ित एक महिला को इलाज के लिए दिखाने लाये ।

जिसकी हालत देख  चिकित्सक ने  तत्काल लखनऊ उपचार कराने की सलाह दी। उनके परिजन आर्थिक तंगी की समस्या कहकर रोने लगे। यह देखकर संगीत कुमार ने गरीब को पांच हजार रुपये देकर उसकी आर्थिक मदद की। और उन्होंने  जन्मदिन की एक नई प्रेरणा का संचार करते हुए सम्बन्धियों व मित्रों के लिए  जन्म दिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली प्रीतिभोज पार्टी  स्थगित कर दी ।और मौके पर फोटो खींच रहे लोगों को ऐसी  मजबूरी व जलील करने परिस्थितियां जाहिर करने वाली फोटो न खीचने के लिए समझाया और कहा कि भगवान किसी को  भी ऐसी  बेबसी  की परिस्थितियों का शिकार न बनायें।

इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये।  इस अवसर पर उपस्थित  तमाम लोगों ने  इनके द्वारा आर्थिक सहयोग किये जाने की चर्चा व स्वभाव  संस्कारों की सराहना करते हुए जन्मदिन पर इनके दीर्घायु जीवन के लिए शुभाशीष प्रदान किया।