कक्षा 10 की तृप्ति सिंह कुशवाहा 94% के साथ एवं कक्षा 12 के आर्यन कृष्णा ने 94.6 % के साथ विद्यालय को गौरान्वित किया
May 13, 2024, 22:52 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय).आर डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक बार पुनः 10 एंवम 12 बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया गया। विगत वर्षो के समान इस वर्ष भी छात्रों ने अपने अथक परिश्रम से 100 % परिणाम हासिल किया है।
जिसमे कक्षा 10 की तृप्ति सिंह कुशवाहा 94% के साथ एवं कक्षा 12 के आर्यन कृष्णा 94.6 % के साथ विद्यालय को पुनः गौरवान्वित किया। इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रबंधक नीलम बाजपेई एवं प्रधानाचार्य कुमुद निगम द्वारा सम्मानित एवं आशीर्वचन कह कर उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।