बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए त्यागी समाज उत्तर प्रदेश में चाहता है आरक्षण

 

 उत्तर प्रदेश में भी त्यागी/भूमिहार समाज की मांग उनको भी हरियाणा प्रदेश जेसे OBC में आरक्षण मिलना चाहिये : शुभम त्यागी

(आर एल पाण्डेय)

लखनऊ। समाजसेवी शुभम त्यागी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य हैं जिसकी कुल जनसंख्या लगभग 20 करोड़ से भी ज्यादा हैं. इतनी बड़ी आबादी वाले प्रदेश में त्यागीयो/भुमिहारयो कि जनसंख्या केवल 1.1% हैं और जिसमें से जादातर त्यागी/भूमिहार खेती किसानी से ही जुड़ा हैं. क्योंकि ज्यादा तर त्यागी/भूमिहार  खेती किसानी से जुड़ा हैं इसलिए वह अपने बच्चो को उच्च-स्तरीय शिक्षा सही से नहीं करवा पाता हैं.जबकि वही पडोसी राज्य हरियाणा ने हमारे बारे में सोचा और त्यागीयो को OBC में लेकर हमारे किसानों के बच्चो को भी उच्च-स्तरीय शिक्षा का बराबर का अधिकार देने का काम किया.वैसे ही हम उत्तर प्रदेश सरकार से भी निवेदन करते हैं कि त्यागी/भूमिहार कि जनसंख्या 1.1% हैं और ज्यादातर जनसंख्या खेती किसानी से ही जुड़ी हैं तो उनके बच्चो के भविष्य के लिए उनको उत्तर प्रदेश में भी obc में ले लिया जाए.