जरूरतमंद बंदियों को विभिन्न प्रकार के गर्म वस्त्र एवं अन्य सामग्री भेंट की गई

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

 शाहजहांपुर। जेल में बुलंदशहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति राहुल शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों को विभिन्न प्रकार के गर्म वस्त्र एवं अन्य सामग्री भेंट की गई।
 मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व कृष्ण कुमार के द्वारा सभी महिला बंदियों को गर्म शाल एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को गरम सूट भेंट किए गए। पुरुष बंदियों को जूते, स्वेटर एवं जैकेट पेट की गई उनके द्वारा 200 पुरुष बंदियों को जूते एवं 200 ही पुरुष बंदियों को जैकेट एवं स्वेटर भेंट की गई। तथा सभी महिला बंदियों को गर्म शाल एवं उनके साथ-साथ रह रहे सभी बच्चों को गरम सूट भेंट किए गए। इसके अतिरिक्त मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सभी बंदियों हेतु खिचड़ी भोज की व्यवस्था की गई।