वैश्य महासम्मेलन में असंतोष के खिलाफ उठी आवाज 

 
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

 लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य उच्चस्तरीय महासम्मेलन  प्रदेश अध्यक्ष  सुधीर एस. हलवासिया की  अध्यक्षता  में महाराजा अग्रसेन शिक्षण संस्थान, मोती नगर, ऐशबाग में संपन्न  हुआ।  प्रदेश भर से वैश्य समाज के लोगो ने महासम्मेलन में एकत्रतित  होकर अपनी एकता शक्ति का एहसास कराया। 


वैश समाज का ये महासम्मेलन 2024  विधान सभा चुनाव से पहले राजनीति में अपनी सहभागिता को लेकर प्रश्न खड़े कर रहा है , महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि वर्तमान सरकार वैश समाज की भरपूर उपेक्षा कर रही है और वैश समाज उनके भरपूर योगदान के बाद भी दरकिनार कर रखा है। 


महासम्मेलन में  नवनियुक्त जिला एवं महानगर प्रभारी गण का परिचय के साथ जिलों व महानगरों की संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा हुई  प्रमुख रूप से  वैश समाज द्वारा २९अक्टूबर २०२३ को आयोजित की जाने वाली रैली की पूर्ण रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण
और तैयारिओं की समीक्षा महासम्मेलन का प्रमुख बिंदु रहा जिस पर वृहद चर्चा हुई । 


मुख्य अतिथि के रूप में श्री उमेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक/राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश अग्रवाल ने वैश समाज को  आगामी होने वाली रैली के लिए पूरे जोश के साथ तैयारी करने का आह्वान किया