लखनऊ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया
लखनऊ। राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय की तीन यूनिट ने मिल कर लखनऊ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन कियां। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय (समाजशास्त्र विभाग) के विभागाध्यक्ष प्रो० डी० आर० साहू के द्वारा किया गया।
इस दौरान उन्होने सभी प्रतिभागीयों को मतदाता सपथ भी दिलायी। समाजशास्त्र की डॉ० सुषमा मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन यावहारिक अर्थशास्त्र से रा० से० योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० करूणा शंकर कनौजिया के द्वारा किया गया।
इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के पूरे परिसर में मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता रैली को लखनऊ विश्वविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो० राकेश द्विवेदी, प्रो० दिनेश कुमार ( डीन शिक्षाशास्त्र) एवं जन संचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागध्यक्ष प्रो० मुकुल श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में सहभागिता किया तथा रा० से० यो० से सभी स्वयं सेवकोें को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के अन्त में लखनऊ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ० विनोद सिंह जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया एवं इस बात पर जोर दिया कि सभी विद्यार्थी जो 18 वर्ष के हो चुके है वो पहले मतदाता बने, स्वंय मतदान करें और दूसरों को मतदाता बनने में सहायता करें और सभी को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करें।
कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यावहारिक अर्थशास्त्र से रा० से० योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० करूणा शंकर कनौजिया, समाजशास्त्र से कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रतिभा राज एवं मानवशास्त्र से डॉ० पूनम त्रिपाठी उपस्थिति रही।