मतदाता जागरूक किए गए,मतदान के दिन मतदान करने अवश्य जाएं
विश्वविद्यालय के बहुत से छात्र भी पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। वे उत्साह से भरे हुए हैं। साथ ही अन्य मतदाता भी मतदान के दिन मतदान करने अवश्य जाएं इसकी चिंता एक जागरूकता का काम भी कर रहे हैं।इसी के तहत अभाविप द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यहां भी जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
एकेटीयू एमबीए विभाग के प्रोफेसर डॉ.रवि शर्मा ने कहा कि हमें वोट देते समय यह भी ध्यान रखना है कि भविष्य की नीतियां अच्छी हो रोजगार परक हो ऐसी सरकार का चयन करना भी हमारी जिम्मेदारी है।एकेटीयू के उप कुलसचिव डॉ.राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान ही सरकार को सशक्त बनाने का कार्य करती है और वही सशक्त सरकार सशक्त व सामर्थ्यवान राष्ट्र का निर्माण करती है ।
कार्यक्रम का संचालन फार्माविजन प्रान्त सह संयोजक भव्या ओझा ने किया, इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष हर्षिता विश्वकर्मा, इकाई मन्त्री अर्पित वर्मा, डॉ.गजेन्द्र गुप्ता, डॉ.विनय चतुर्वेदी, डॉ. रवीश प्रताप सिंह,अमन सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह,अविरल सिंह, नितीश गुप्ता,तुषार कनौजिया, विशाल सिंह सहित कैस सेंटर फार एडवांस स्टडीज, बी फार्मा,एवं एमबीए के छात्र उपस्थित रहे।