“लोकबंधु अस्पताल में तीमारदारो के लिये लगा वाटर कूलर “

 

 लखनऊ(ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय) सिक्ख समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा ही अग्रिम पंक्ति में रहा है , प्रदेश में ख़ासकर केन्द्री सिंह सभा लखनऊ गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा करोना काल हो , बाढ़ का समय हो , कोई भी आपदा आये गुरुद्वारा आलमबाग ने हमेशा ही सेवा में बड़-चढ़ कर हिस्सा लिया है , आज लोकबंधु अस्पताल में स्व. श्रीमती अनिता रात्रा जी की याद में विनोद रात्रा परिवार द्वारा व श्री गुरु सिंह सभा,गुरुद्वारा आलंबाग के सहयोग से “वाटर कूलर”भेंट किया है ,जिसका उद्घाटन करने का सम्मान मुझे मिला , मैं अभारी हूँ ,प्रदेश के सरकारी अस्पताल आज मा० मुख्यमंत्री योगी जी व स्वास्थ्य मंत्री  बृजेश पाठक के नेतृत्व मे बहुत अच्छा कार्य कर रहे है.

,आज लोकबंधु अस्पताल आशियाना  में वाटर कूलर के उद्घाटन पर बोलते हुये लखनऊ की महापौर सुषमा  खरकवाल  ने कहा मैं चाहती हूँ गुरुद्वारा आलमबाग नगर निगम के ६ स्कूलों में भी वाटर कूलर की सेवा प्रदान करे , अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सहर्ष स्वीकृति देते हुये कहा कि प्रत्येक माह गुरुद्वारा आलमबाग साहिब संगत के सहयोग से इस कार्य को करने की कोशिश । 

      सतबीर सिंह राजू ने बताया कि महापौर जी ने लखनऊ को स्वास्थ्य व सफ़ाई में देश में नम्बर वन बनाने पर स्रव-समाज सहयोग की अपेक्षा की ! 
सुरेन्द्र सिंह बक्शी ( मोनू) ने बताया कि कार्यक्रम में मंजीत सिंह तलवार ,रतपाल सिंह गोल्डी मा० पार्षद कौशलेन्द्र द्विवेदी ,पार्षद सौरभ सिंह मोनू , परिव्नदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, लखविन्दर सिंह नगर मंत्री भाजपा ,  ए. के. सिंह फ़ारेस्ट रेंजर , सुरेन्द्र सिंह मोनू , राजेन्द्र सिंह राजू, रणबीर सिंह भसीन ,हरजीत सिंह

, रविदास समाज सें राम खिलाने जी, पंजाबी सनातनी महासभा सें अनिल वरमानी , पम्मी भाई , निदेशक डा० नीलाम्बर श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजीव , चिकित्सा अधीक्षक डा० अजय शंकर तिवारी , चीफ़ फा्मेसिट जी० के० यादव ने महापौर जी का स्वागत किया व समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया।