थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाला 01 शातिर चोर/अभियुक्त गिरफ्तार
 

01 vicious thief/accused of theft arrested by police station Alambagh.
 
01 vicious thief/accused of theft arrested by police station Alambagh.
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.02.2024 की रात महिला स्टोर दुकान के गल्ले से कैश रुपये चोरी करने वाला प्रकाश में आये अभियुक्त आकाश सोनकर पुत्र स्व० दीपू सोनकर निवासी 556घ/36 जय प्रकाश नगर नियर केला गोदाम थाना कृष्णानगर लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष को दिनांक 27.05.2024 को गुलाब वाटिका थाना आलमबाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये गल्ले के पैसे से शेष बचे 2,000/- रूपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका बताते हुए थाना पुलिस ने कहा कि
अभियुक्त आकाश सोनकर द्वारा दिनांक 15.02.2024 की रात को वादी की दुकान के ऊपरी हिस्से की दीवार को तोड़कर अन्दर आना और गल्ले में रखा कैश जो कि लगभग 25,000/- से 30,000/- रुपये चोरी कर लेना और अपने नशे
की लत को पूरा करना।

घटना का विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि 
मुकदमा वादी संदीप अठवानी पुत्र सुरेश कुमार अठवानी नि० महिला स्टोर नटखेडा रोड आलमबाग लखनऊ की दुकान से दिनांक 15.02.2024 की रात को दुकान के ऊपरी हिस्से की दीवार को तोड़कर अन्दर आया और गल्ले में रखा कैश जो कि लगभग 25,000/- से 30,000/- रुपये चोरी कर लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/24 धारा 457/388 भादवि थाना पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 

1. उ0नि0 संदीप ठाकुर थाना आलमबाग लखनऊ

2. हे0का0 रणजीत कुमार थाना आलमबाग लखनऊ शामिल रहे।